Coronavirus Update : बरेली के कोरोना संक्रमित रेडियोलॉजिस्ट काे कारण बताओ नोटिस, मांगें इन सवालों के जवाब Bareilly News

क्वारंटाइन रहते हुए भी बाहर आने की वजह और संपर्क में आए लोगों की जानकारी मांगी गई हैं। उनकी पत्नी बच्चे समेत अब तक सामने आए नौ लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:39 PM (IST)
Coronavirus Update : बरेली के कोरोना संक्रमित रेडियोलॉजिस्ट काे कारण बताओ नोटिस, मांगें इन सवालों के जवाब Bareilly News
Coronavirus Update : बरेली के कोरोना संक्रमित रेडियोलॉजिस्ट काे कारण बताओ नोटिस, मांगें इन सवालों के जवाब Bareilly News

बरेली, जेएनएन। रामपुर गार्डन के एक एमआरआइ सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट के संक्रमित मिलने से चिकित्सकों की भी धड़कनें तेज हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजते हुए संक्रमित चिकित्सक से कई सवालों के जवाब पूछे है। इनमें क्वारंटाइन रहते हुए भी बाहर आने की वजह और संपर्क में आए लोगों की जानकारी मांगी गई हैं। उनकी पत्नी, बच्चे समेत अब तक सामने आए नौ लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

रेडियोलॉजिस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हलचल तेज हो गई थी। रेडियोलॉजिस्ट को क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आने वाले उनकी पत्नी और बच्चे को घर में ही जबकि स्टाफ समेत नौ लोगों को चिह्नित कर होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे के सैंपल जल्दबाजी के चलते नहीं लिए गए है। संक्रमण आने में चार से पांच दिन लगते हैं। ऐसे में अभी सैंपल लिए जाने उनके निगेटिव आने की संभावना अधिक है। इसके चलते कुछ दिन बाद इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

इन सवालों के देने होंगे जवाब

एसीएमओ रंजन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सर्विलांस अधिकारी के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं। इसमें उनसे पूछा जाएगा कि जब उन्हें होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया था तो वह कहां कहां गए, किस किस से मिले और किससे पूछ कर बाहर निकले। इसके अलावा आइएमए में ट्रेनिंग ली या नहीं, कितने मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया, उस समय संक्रमण से बचाव के संसाधन उपयोग किए थे, इमरजेंसी या रुटीन अल्ट्रासाउंड किए थे। इन सभी के उन्हें जल्द ही जवाब देने होंगे।

कंटेटमेंट जोन में खुले रहेंगे नर्सिंग होम

एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सर्विलांस अधिकारी से हुई बातचीत के आधार पर कंटेंटमेंट जोन के 250 मीटर की परिधि में आने वाले हास्पिटल और नर्सिंग होम बंद नहीं किया जाएगा। जबकि संक्रमित पाए गए डाक्टर का अल्ट्रासाउंड सेंटर तब तक बंद रहेगा, जब तक इनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती और क्वारंटाइन अवधि पूरी नहीं हो जाती।

आइएमए चिकित्सकों से सावधानी बरतने की अपील

आइएमए के चिकित्सकों, सदस्यों से एसीएमओ ने सावधानी बरतने को कहा है। अनुरोध किया है कि जो चिकित्सक ओपीडी में है वह खुद को क्वारंटाइन रखें। घरों में रहें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी