पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जो कांग्रेस इतने सालों में नहीं कर पाई, हमने कर दिखाया Philibhit News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस इतने सालों में जनता के लिए जो नहीं कर पाई वो हमने कर दिखाया है। सबका साथ सबका विकास नारे को साकार किया जा रहा है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 05:43 PM (IST)
पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जो कांग्रेस इतने सालों में नहीं कर पाई, हमने कर दिखाया Philibhit News
पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जो कांग्रेस इतने सालों में नहीं कर पाई, हमने कर दिखाया Philibhit News

जेएनएन, पीलीभीत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस इतने सालों में जनता के लिए जो नहीं कर पाई, वो हमने कर दिखाया है। सबका साथ, सबका विकास नारे को साकार किया जा रहा है। किसान योजना, बीमा योजना समेत तमाम योजनाओं का लाभ सभी वर्ग व सभी धर्म के लोगों को मिल रहा है।

सीएम बीसलपुर तहसील के गांव नूरानपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गुरुवार को वह यहां अपने गुरु भाई योगी शांतिनाथ महंत के शिव मंदिर प्रागंण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 500 हिंदू बेटियों का विवाह और 17 मुस्लिम बेटियों का निकाह कराया गया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओं, बेटी के नारे को साकार कर रहे हैं।

किसी भी व्यक्ति को बेटी के दहेज की चिंता न हो इसलिए सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई। जिसके अंतर्गत 51 हजार रुपये का विवाह अनुदान दिया जा रहा है। बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए सरकार की ओर से सुमंगला योजना शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी