CM Review : शहर विधायक से सीएम बोले - बरेली में एम्स की मांग सही, करेंगे विचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा के लिए ऑनलाइन सामने आए तो शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने दिल्ली और लखनऊ के बीच बरेली शहर में एक एम्स जैसे मेडिकल कॉलेज की मांग रखी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:33 AM (IST)
CM Review : शहर विधायक से सीएम बोले - बरेली में एम्स की मांग सही, करेंगे विचार
CM Review : शहर विधायक से सीएम बोले - बरेली में एम्स की मांग सही, करेंगे विचार

बरेली, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा के लिए ऑनलाइन सामने आए तो शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने दिल्ली और लखनऊ के बीच बरेली शहर में एक एम्स जैसे मेडिकल कॉलेज की मांग रखी। शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बरेली में कोविड-19 के संक्रमण के बाद एम्स जैसे मेडिकल कॉलेज की बहुत जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मांग उचित है, इस पर विचार किया जाएगा। रविवार शाम छह बजे शुरू हुई समीक्षा बैठक में बदायूं सिंचाई परियोजना पर कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने दिसंबर 2021 तक और राजकीय मेडिकल कॉलेज मार्च 2021 तक में पूरा करने का भरोसा दिलाया। शाहजहांपुर में भी राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

पीलीभीत-बरेली-बदायूं-मथुरा का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है। रामगंगा नदी पर ओवरब्रिज भी इसी साल में पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने बदायूं मे मलेरिया फैलने पर चिंता जाहिर की। बरेली और बदायूं में मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए संजीदगी से काम करें। पीलीभीत में ग्राम सरदार नगर, तहसील अमरिया में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण भी मई 2021 तक पूरा कराया जाना है।

बैठक में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के अतिरिक्त बरेली से भाजपा के नौ विधायक, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के विधायक शामिल हुए। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने विकास कार्यों की प्रगति का ब्योरा रखा।

chat bot
आपका साथी