बरेली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12 केंद्रों पर हुई सीडीएस की परीक्षा

CDS Exam News संघ लोक सेवा आयोग की सम्मलित रक्षा सेवा परीक्षा सीडीएस रविवार को 12 केंद्रों पर शुरू हुई। सुबह से ही परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। आठ बजे से सभी केंद्रों पर प्रवेश शुरू कर दिया गया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 12:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 12:34 PM (IST)
बरेली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12 केंद्रों पर हुई सीडीएस की परीक्षा
बरेली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12 केंद्रों पर चल रही सीडीएस की परीक्षा

बरेली, जेएनएन। CDS Exam News : संघ लोक सेवा आयोग की सम्मलित रक्षा सेवा परीक्षा सीडीएस रविवार को 12 केंद्रों पर शुरू हुई। सुबह से ही परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। आठ बजे से सभी केंद्रों पर प्रवेश शुरू करदिया गया था। सीडीएस परीक्षा के लिए केवीजेआरसी, बिशप मंडल, केवीजीएलए, तिलक इंटर कॉलेज, शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज, मनोहर लाल भूषण इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, जीआइसी, द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था।

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक चली वहीं दूसरी पाली दोपहर 12 से 2 बजे तक चली, जबकि तीसरी पाली तीन बजे से शाम पांच बजे तक चली। इसमें 5372 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जेमर लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट रहे। परीक्षा शुरू होने के पहले अधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारी परखीं थी। 

chat bot
आपका साथी