Corona virus : एसआरएमएस मे भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज

श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज के खिलाफ संस्थान के सुरक्षा अधिकारी ने भोजीपुरा थाने में मारपीट छेड़छाड़ और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 08:22 PM (IST)
Corona virus : एसआरएमएस मे भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज
Corona virus : एसआरएमएस मे भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज

बरेली, जेएनएन। श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज के खिलाफ संस्थान के सुरक्षा अधिकारी ने भोजीपुरा थाने में मारपीट, छेड़छाड़ और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाने में दर्ज रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने कहा है कि एक कोरोना संदिग्ध पत्नी और बेटी के साथ आइसोलेशन वार्ड में 31 मार्च को भर्ती हुआ था। खून का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर संदिग्ध घर जाने की जिद करने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक नहीं जाने दिया जाएगा। इस बात पर नाराज होकर मरीज ने उसका ब्लड प्रेशर चेक करने आई स्टाफ नर्स का मास्क मुंह से खींच लिया। नर्स ने विरोध जताया तो मरीज ने उसकी पर्सनल प्रोटेक्शन किट भी खीच ली और गाली गलौज करने लगा। नर्स ने शोर मचाया तो सुरक्षा गार्ड आ गए। गार्डों ने नर्स को किसी तरह बचाकर बाहर निकाला। नर्स वहां से बाहर आई तो मरीज उसका पीछा करते हुए बाहर आ गया। बहुत मुश्किल से सुरक्षा गार्डों व स्टाफ कर्मचारियों ने मरीज को पकड़कर बेड पर बैठाया। सुरक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 352, 354, 504, 269, 270 व 271 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

chat bot
आपका साथी