केंद्रीय मंत्री ने हवन-पूजन के साथ शुरू कराया गोरा घाट पुल का निर्माण

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सोमवार को रामगंगा गोरा घाट पुल निर्माण कार्य का हवन-पूजन के साथ शुभारंभ कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 02:33 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 02:33 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने हवन-पूजन के साथ शुरू कराया गोरा घाट पुल का निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने हवन-पूजन के साथ शुरू कराया गोरा घाट पुल का निर्माण

जेएनएन, बरेली : केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने सोमवार को नौ साल से अधूरे रामगंगा गोरा घाट पुल निर्माण कार्य का हवन-पूजन के साथ शुभारंभ कराया। पुल बनने से आंवला-मीरगंज तहसील के ढाई से गांवों के लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने पुल का निर्माण कार्य नौ साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू होने पर खेद जताया और दावा किया कि आप सभी ने साथ दिया तो भविष्य में भी भाजपा सरकार विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के अपने मिशन में डटी रहेगी। विधायक डा. डीसी वर्मा ने भी विचार रखे। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक आरके ¨सह ने कुल 780 मीटर लंबे 27 पिलर्स वाले रामगंगा पुल को जून 2020 तक बनवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। पीडब्ल्यूडी के एई राजेंद्र ¨सह यादव ने बताया कि भूड़ा बसंतपुर साइड में करीब तीन किमी और गोरा साइड में करीब डेढ़ किमी पुल एप्रोच रोड भी निर्धारित समय सीमा में ही बनवाई जाएगी। हवन-पूजन विधि पंडित रामनिवास शर्मा और बीबी दीक्षित संपन्न कराई। अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान बाबूराम तुरैहा ने की। तरुण गंगवार, अशोक मोहन गंगवार, प्रमोद शर्मा ,विनोद शर्मा, मनोज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री, विधायक, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेंद्र ¨सह गंगवार , गुलशन आनंद को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख राजीव गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, मंजू कोरी, ग्राम प्रधान अमर ¨सह, संतोष शर्मा ,नत्थू लाल वर्मा, आरएस लाल शर्मा ,होराम ¨सह, हरवीर ¨सह, मनोज शर्मा, राजीव गंगवार, मोहित सक्सेना, चंदनलाल, प्रमोद शर्मा, अखिलेश मिश्रा, चौ. धर्मेंद्र ¨सह, सिरोधी अंगदपुर प्रधान प्रेमचंद, मुख्त्यार शाह, डॉ एसपी ¨सह, संजीव शर्मा आदि रहे। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने किया। केंद्रीय मंत्री व विधायक ने नारियल फोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अभियंता, एसडीएम रोहित यादव ,प्रभारी निरीक्षक अमर ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी