बदायूं में भाकियू ने ट्रेन रोकने के लिए गन्ना लेकर रेलवे स्टेशन की ओर किया कूच, हड़कंप

गन्ना किसानों की समस्या को लेकर भाकियू ट्रेन रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 12:54 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 12:54 PM (IST)
बदायूं में भाकियू ने ट्रेन रोकने के लिए गन्ना लेकर रेलवे स्टेशन की ओर किया कूच, हड़कंप
बदायूं में भाकियू ने ट्रेन रोकने के लिए गन्ना लेकर रेलवे स्टेशन की ओर किया कूच, हड़कंप

बदायूं, जेएनएन। गन्ना किसानों की समस्या को लेकर प्रांतीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर कूच कर दिया। हाथों में गन्ना लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे। इससे पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।

स्टेशन परिसर में भारी फोर्स तैनात, अधिकारी पहुंचे

आनन-फानन में स्टेशन परिसर एवं रेलवे ट्रैक के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। साथ ही एसडीएम, सीओ समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया। स्टेशन व आसपास पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 

फोर्स के चलते नहीं रोक पाए ट्रेन

भारी फोर्स तैनात होने के कारण कार्यकर्ता ट्रेन नहीं रोक पाए। अधिकारियों के समझाने पर भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है। एसडीएम के आश्वासन देने पर भाकियू कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए। भाकियू पदाधिकारियों ने जल्द समस्याएं हल न करने पर दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। 

chat bot
आपका साथी