भाजपा ने जताई उम्मीदवार के खिलाफ साजिश की आशंका

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:34 AM (IST)
भाजपा ने जताई उम्मीदवार के खिलाफ साजिश की आशंका

जागरण संवाददाता, बरेली: भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार ने चुनाव पर्यवेक्षक से विपक्षी दलों द्वारा पार्टी के बारे में भ्रामक प्रचार किए जाने की आशंका जताई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यवेक्षक ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार बुधवार रात आइवीआरआइ गेस्ट हाउस में ठहरे चुनाव पर्यवेक्षक गौतम वाही से मिले। उन्होंने आशंका जताई कि पार्टी विशेष के प्रत्याशी शहर में उनके और पार्टी के बारे में भ्रामक प्रचार करा सकते हैं। इसके लिए वह लोग आरएसएस के आनुषांगिक संगठनों और भाजपा के फर्जी लेटर हेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। चुनाव पर्यवेक्षक ने जिला प्रशासन को मामले को गंभीरता से देखने को निर्देशित किया है। इस दौरान गंगवार के साथ शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार, राजन सक्सेना, राकेश बूबना और आदेश प्रताप सिंह भी थे।

chat bot
आपका साथी