बरेली में कोरोना से संक्रमित मिले नोएडा से लौटे बीडीए अफसर, ग्रुप पर मैसेज वायरल कर दी जानकारी, साथियों से की ये अपील

Bareilly Corona Infection News शुक्रवार और शनिवार को सात-सात संक्रमित मिलने के बाद रविवार को केवल एक संक्रमित मिला। संक्रमित होने वाले अफसर बीडीए में कार्यरत है। उन्होंने संक्रमित होने के बाद बीडीए ग्रुप पर मैसेज वायरल करके संक्रमित होने की जानकारी दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 08:58 AM (IST)
बरेली में कोरोना से संक्रमित मिले नोएडा से लौटे बीडीए अफसर, ग्रुप पर मैसेज वायरल कर दी जानकारी, साथियों से की ये अपील
Bareilly Corona Infection News: बरेली में कोरोना से संक्रमित मिले नोएडा से लौटे बीडीए अफसर

बरेली, जेएनएन। Bareilly Corona Infection News: शुक्रवार और शनिवार को सात-सात संक्रमित मिलने के बाद रविवार को केवल एक संक्रमित मिला। संक्रमित होने वाले अफसर बीडीए में कार्यरत है। उन्होंने संक्रमित होने के बाद बीडीए ग्रुप पर मैसेज वायरल करके संक्रमित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।

बरेली विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक अधिकारी मूल रूप से कानपुर जिले का निवासी है। वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए नोएडा आता जाता था। वह 27 दिसंबर को पत्नी के इलाज के चक्कर में नोएडा गया था और 28 दिसंबर को वापस आया था। राजेंद्र नगर निवासी 51 वर्षीय बीडीए अधिकारी को नोएडा से लौटने के बाद से रोगी को हल्का बुखार हुआ, जिसका उसने उपचार कराया। इसके बावजूद समुचित स्वास्थ्य लाभ न होने पर रोगी ने 31 दिसंबर को लाल पैथ लैब से आरटीपीसीआर जांच कराई, जिसकी जांच रिपोर्ट 02 जनवरी को सर्विलांस टीम को फोन से मिली। इसके बाद उसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड की गई। फिलहाल वह लक्षण रहित होने की वजह से होम आइसोलेशन में है। उन्होंने कोरोना की दोनों डोज ले रखी हैं। उनके संपर्क में परिवार के तीन लोगों समेत 13 लोग थे।

अब तक भेजे जा चुके जीनोम सीक्वेंसिंग के नौ मामले

बरेली में इस समय सक्रिय संक्रमितों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बरेली से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नौ लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। यूनाइटेड किंगडम से लौटे बरेली के कुर्मांचलनगर निवासी छात्र की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। वह चार बार कराई गई जांचों में पाजिटिव आ चुका है। अब पांचवी बार उसका नमूना भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी