Bareilly Weather Forecast : चक्रवाती तूफान यास से बरेली में दो दिन बाद बारिश के आसार, जानिये कब कब होगी बारिश

Bareilly Weather Forecast टाक्टे तूफान की बदौलत मौसम की करवट होने से बरेली में रिकार्ड बारिश मानसून से पहले हुई। अब बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास’ की वजह से 27 मई से अगले तीन दिन तक जिले के मौसम में भी तब्दीली आएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 10:32 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 10:32 AM (IST)
Bareilly Weather Forecast : चक्रवाती तूफान यास से बरेली में दो दिन बाद बारिश के आसार, जानिये कब कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, तापमान में कोई खास अंतर नहीं रहेगा।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather Forecast : टाक्टे तूफान की बदौलत मौसम की करवट होने से बरेली में रिकार्ड बारिश मानसून से पहले हुई। अब बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास’ की वजह से 27 मई से अगले तीन दिन तक जिले के मौसम में भी तब्दीली आएगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं, तेज हवा भी चलेगी। हल्की बारिश के आसार विशेषज्ञ जता रहे हैं। इस दरम्यान आसमान में बादल छाएंगे, लेकिन धूप निकलती रहेगी।

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ.आरके सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले दो दिन जिले व आसपास के इलाके में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान मौसम में तपन बढ़ी रहेगी।सोमवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान की वजह से मौसम में खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। इस दौरान भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहेगा। 27 मई को हल्की बारिश के बाद 28 और 29 मई को बरसात में कुछ इजाफा होगा। तीन दिन में करीब 15 एमएम बारिश का अनुमान मौसम विज्ञानी जता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी