रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछवा रहे सांसद ने किया मुरादाबाद डीआरएम को फोन, बोले- मजदूर बढ़ाइए वरना जाम में फंसे रहेंगे लोग

Lalfatak Overbridge Jam News लालफाटक ओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य में रेलवे की लापरवाही जारी है। रविवार को लालफाटक क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछाए जाने थे। मालगाड़ी आई पटरी के दोनों साइड रैक से पत्थर डाल दिए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:21 AM (IST)
रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछवा रहे सांसद ने किया मुरादाबाद डीआरएम को फोन, बोले- मजदूर बढ़ाइए वरना जाम में फंसे रहेंगे लोग
रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछवा रहे सांसद ने किया मुरादाबाद डीआरएम को फोन

बरेली, जेएनएन। Lalfatak Overbridge Jam News : लालफाटक ओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य में रेलवे की लापरवाही जारी है। रविवार को लालफाटक क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछाए जाने थे। मालगाड़ी आई, पटरी के दोनों साइड रैक से पत्थर डाल दिए। मालगाड़ी के गुजरने के बाद क्रासिंग पर पत्थर बिखरे रहे, जिसे समेटने के लिए सिर्फ दो मजदूर मौके पर थे। इसी बीच आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप मौके पर पहुंचे।

वे भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का नामांकन कराकर कांधरपुर की ओर लौट रहे थे। यहां जाम में उनकी गाड़ी भी फंसी। अव्यवस्था देखकर वे गाड़ी से उतरे और डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश को फोन करके वहां हो रही लापरवाही से अवगत कराया। उन्हें बताया कि इसी वजह से क्रासिंग के दोनों तरफ जाम लगा है। लोग परेशान हो रहे हैं। मजदूर बढ़ाइए, वरना लोग जाम में ही फंसे रहेंगे। इसके बाद आंवला सांसद ने खुद ही पत्थरों को हटवाना, उन्हें सलीके से बिछवाना शुरू किया।

बदायूं रूट की बसें, एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं। दरअसल, मालगाड़ी आने के बाद यहां फाटक बंद किया गया था, लेकिन मालगाड़ी गुजरने के बाद भी ट्रैक के दोनों तरफ पत्थर पड़े थे। इसलिए फाटक बंद ही रखा गया। पत्थरों को हटवाने में करीब आधा घंटा लगा। इसके बाद भी गाड़ियां रेंगती रहीं। कुछ दिन पहले सांसद धर्मेद्र कश्यप यहीं जाम में फंसे थे तो उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर जाम खुलवाया था।

chat bot
आपका साथी