कोरोना से अलग बीमारियों पर आप बरेली जिला अस्पताल के डॉक्टरों से इन नंबर पर ले सकते हैं परामर्श

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों ने ओपीडी बंद कर दी है।ऐसे में अन्य बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मरीजों को इलाज और परामर्श नहीं मिल पा रहा है।इसको देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:05 PM (IST)
कोरोना से अलग बीमारियों पर आप बरेली जिला अस्पताल के डॉक्टरों से इन नंबर पर ले सकते हैं परामर्श
आप तय समय पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों से उचित परामर्श ले सकते हैं।

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों ने ओपीडी बंद कर दी है।ऐसे में अन्य बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मरीजों को इलाज और जरूरी परामर्श नहीं मिल पा रहा है।इसको देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं।आप तय समय पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों से उचित परामर्श ले सकते हैं।

चिकित्सक विशेषज्ञता मोबाइल नंबर ड्यूटी रोस्टर

डॉ.राजीव गुप्ता फिजीशियन 8979881882 सुबह आठ से दोपहर 12 बजे

डॉ.जेपी मौर्य जनरल सर्जन 9412417914 सुबह आठ से दोपहर 12 बजे

डॉ.संजय सिंह आर्थो सर्जन 9935982230 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ. संजय कुमार आई सर्जन 9411830520 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ. एलके सक्सेना ईएनटी सर्जन 9359648114 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ.करमेंद्र पीडियाट्रीशियन 9412178700 शाम चार से आठ बजे तक

डॉ.आशीष कुमार मनोरोग विशेषज्ञ 9411487005 शाम चार से आठ बजे तक

chat bot
आपका साथी