बीडीए और आइवीआरआइ में फिर कोरोना वायरस ने किया हमला, बरेली जिले में 887 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बरेली विकास प्राधिकरण और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) पर एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने हमला कर दिया है। बीडीए में प्राधिक्रण उपाध्यक्ष उनके निजी सचिव संतोष पॉजिटिव मिले हैं। एडीएम सिटी भी कोविड पॉजिटिव आए हैं। आइवीआरआइ मेें कुछ वैज्ञानिक और स्टूडेंट संक्रमित आ चुके हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:06 AM (IST)
बीडीए और आइवीआरआइ में फिर कोरोना वायरस ने किया हमला, बरेली जिले में 887 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं, साथ ही शारीरिक दूरी के नियम पर पालन करें।

बरेली, जेएनएन। बरेली विकास प्राधिकरण और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) पर एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने हमला कर दिया है। बीडीए में प्राधिक्रण उपाध्यक्ष उनके निजी सचिव संतोष पॉजिटिव मिले हैं। एडीएम सिटी भी कोविड पॉजिटिव आए हैं। वहीं, आइवीआरआइ मेें कुछ वैज्ञानिक और स्टूडेंट संक्रमित आ चुके हैं। ऐसे में वहां भी कई विभाग बंद कर दिए गए हैं। वहीं लगातार प्रशासनिक अधिकारी भी पिछले दस दिनों से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को 887 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।

पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव, आइजी आफिस दोबारा सील

बीते दिनों आइजी आफिस में तैनात एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिस पर आफिस को 48 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइज किया गया। वहीं सोमवार को ऑफिस में कार्यरत पांच अन्य पुलिसकर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिस कारण अब दोबारा ऑफिस 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

बार्डर एरिया वाले मीरगंज व फतेहगंज में बढ़ रहे संक्रमित

मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी जिले की सरहद के इलाके हैं। यहां बाहर से आने वाले लोग जमकर संक्रमण बांट रहे हैं। यही वजह है कि लगातार संक्रमित निकल रहे। सोमवार को सीएचसी पर हुई जांच में 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डा अमित कुमार ने बताया कि एंटीजन जांच में 33 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी लक्षणविहीन संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड नोडल अधिकारी डा. साहब सिंह संधू ने बताया कि ब्लॉक में 268 को कोरोना टीका लगाया गया। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने बताया कि जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

चार बैंक कर्मी समेत सात संक्रमित

फतेहगंज पूर्वी। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में सात कर्मी कार्यरत हैं। इनमें से चार कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। सोमवार देर शाम बैंक को सैनिटाइज किया गया। बैंक कार्य नहीं हुआ। वहीं, कस्बे में एक पार्टी के नेता के चालक व उसके परिवार के दो अन्य संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी