सद्भावना एक्सप्रेस में नकदी व मोबाइल समेत बैग चोरी

सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल कोच में बरेली के यात्री का बैग लखनऊ से हरदोई के बीच चोरी हो गया। बीस हजार रुपये कैश बैग में था। मुकदमा हरदोई ट्रांसफर हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 04:04 PM (IST)
सद्भावना एक्सप्रेस में नकदी व मोबाइल समेत बैग चोरी
सद्भावना एक्सप्रेस में नकदी व मोबाइल समेत बैग चोरी

जेएनएन, बरेली। सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री का बैग लखनऊ से हरदोई के बीच चोरी हो गया। उसमें 20 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व कपड़े रखे थे। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज करके हरदोई जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया है।

बरेली के मुहल्ला नहरकोठी निवासी मुस्तफा के पिता की तबीयत खराब थी। वह अपने पिता को लखनऊ उपचार कराने के लिए लेकर गए थे। बुधवार रात दस बजे वह और उनके पिता सद्भावना एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर लखनऊ से बरेली लौट रहे थे। उन्होंने अपना बैग ऊपर की सीट पर रख दिया था। हरदोई स्टेशन पर ट्रेन आकर खड़ी हुई तो उन्होंने देखा कि बैग गायब है। उसने तलाशने की कोशिश की तभी ट्रेन चल दी। ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची तो दोनों जीआरपी थाने गए और पूरी बात बताई। बैग में 20 हजार रुपये, मोबाइल व कपड़े थे। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हरदोई स्थानांतरित कर दिया गया है। --छेड़छाड़ में टीटीई के खिलाफ विवेचना प्रारंभ : उपासना एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़छाड़ मामले में जीआरपी ने विवेचना शुरू कर दी है। अब आरोपित टीटीई के बयान लिए जाएंगे। जीआरपी थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि सुल्तानपुर की एक महिला यात्री ने मुकदमा दर्ज कराया है कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वह अपने पति के साथ हरिद्वार जा रही थी। उसके पति की बर्थ 53 रिजर्व थी, लेकिन उसके पास जनरल टिकट था। रोजा स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची तो टीटीई ने टिकट चेक किया। टीटीई ने महिला से कहा कि जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में कैसे सफर कर रही हो। जिस पर महिला ने टीटीई से कहा कि स्लीपर का टिकट बना दें। इस बात को लेकर टीटीई का उससे व उसके पति से विवाद हो या। महिला का आरोप है कि टीटीई ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीटा भी। थाना प्रभारी ने बताया कि टीटीई सुमित मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी