आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण को चलेगा अभियान

By Edited By: Publish:Wed, 02 Oct 2013 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2013 07:06 PM (IST)
आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण को चलेगा अभियान

बरेली : शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से होगी। इसके बाद ब्लॉक के बीआरसी सेंटरों पर व्यापक स्तर पर अभियान चलेगा।

नए शिक्षा सत्र में यह पहला आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण होगा। जिला डायट के प्राचार्य एनपी सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कुछ समय पहले लखनऊ में संस्था के एक कर्मचारी ने इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उसी के माध्यम से सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि प्रशिक्षण की समयावधि तय नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से एक एक शिक्षक बुलाया जाएगा और उनको मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तर पर इन मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ही प्रशिक्षण अभियान आगे बढ़ेगा। इसमें प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के सभी एबीएसए को सूचित किया जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी