'बरेली के बाजार' में ऑटो को नहीं मिली एंट्री तो किन्नर ने कपड़े उतार कर किया हंगामा

बाजार में ऑटो से जाने की अनुमति नहीं मिली तो किन्नर ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस वालों से तीखी नोक झोंक करने के बाद किन्नर ने कपडे़ उतारना शुरू कर दिया। ये देख लोगों की भीड़ लग गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:53 PM (IST)
'बरेली के बाजार' में ऑटो को नहीं मिली एंट्री तो किन्नर ने कपड़े उतार कर किया हंगामा
'बरेली के बाजार' में ऑटो को नहीं मिली एंट्री तो किन्नर ने कपड़े उतार कर किया हंगामा

बरेली, जेएनएन। बाजार में ऑटो से जाने की अनुमति नहीं मिली तो किन्नर ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस वालों से तीखी नोक झोंक करने के बाद किन्नर ने कपडे़ उतारना शुरू कर दिया। ये देख लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस कर्मियो ने उसे शांत कराते हुए ऑटो को अंदर ले जाने की अनुमति दे दी।

सुभाष नगर पुलिया के पास लगे बैरियर पर शुक्रवार को किन्नर ने जमकर हंगामा काटा। किन्नर आटो से आगे जाना चाह रहा था लेकिन, बाजार में भीड़ न हो इसके लिए बाइक छोड़ अन्य वाहनों का प्रवेश बंद था। एंट्री न मिलने पर किन्नर भड़क उठा और हंगामा करने लगा। पुलिसकर्मियों से नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते जाम लग गया। जैसे-तैसे किन्नर माना। करीब 45 मिनट तक यह स्थिति रही।

दरअसल, त्योहारों का सीजन चल रहा है। बाजार में भीड़ न होने पाए इसके लिए बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। डायवर्जन कर तिपहिया वाहनों से लेकर अन्य वाहन गुजारे जा रहे हैं। इसी के तहत ऑटो को बाजार के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था लेकिन, किन्नर की जिद थी कि वह ऑटो से इसी मार्ग से निकलेगा। किन्नर की जीत के आगे तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसके आगे झुकना पड़ा और उसे जाने दिया।

chat bot
आपका साथी