बरेली की इस सीएचसी पर एआरवी का स्टॉक हुआ निल, वापस लौट रहे कुत्ता काटने के मरीज

बरेली के मीरगंज सीएचसी पर एआरवी लगवाने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। नतीजतन शनिवार को एआरवी स्टॉक निल हो गया। जिस कारण डेढ़ दर्जन मरीजों को बिना टीका के ही वापस घरों को लौटना पड़ा। स्थानीय सीएचसी से एआरवी इंडेंट सीएमओ को भेजा गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:57 AM (IST)
बरेली की इस सीएचसी पर एआरवी का स्टॉक हुआ निल, वापस लौट रहे कुत्ता काटने के मरीज
बरेली की इस सीएचसी पर एआरवी का स्टॉक हुआ निल, वापस लौट रहे कुत्ता काटने के मरीज

बरेली, जेएनएन। बरेली के मीरगंज सीएचसी पर एआरवी लगवाने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। नतीजतन शनिवार को एआरवी स्टॉक निल हो गया। जिस कारण डेढ़ दर्जन मरीजों को बिना टीका के ही वापस घरों को लौटना पड़ा। स्थानीय सीएचसी से एआरवी इंडेंट सीएमओ को भेजा गया है।

गाँव पैगानगरी में शुक्रवार को अन्य बच्चों के साथ खेल रहे तेरह वर्षीय असलम समेत तीन पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था।गम्भीर रूप से घायल इस बालक को लेकर स्वजन सीएचसी पर लेकर पहुँचे । जहां से प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया गया था। एक अन्य घटना में पागल कुत्ते के काटे जाने से घायल करौरा गांव के प्रेम चंद्र ( 50) पुत्र टीका राम गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत हो जाने की स्थिति में संपर्क में रहे 32 पुरुष-महिलाओ को शुक्रवार शाम टीकाकरण किया गया।

शनिवार दोपहर इसी गांव के डेढ़ दर्जन लोग सीएचसी पर पहुंचे।मगर एआरवी टीका नही लग सका। बताया गया कि स्टॉक में एआरवी नही है। चिकित्साधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल पर मौजूद सभी 32 को एआरवी लगाया गया। चिकित्साधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि एआरवी स्टॉक में नही है। इंडेंट विशेष वाहक के माध्यम से जिले पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी