एनिमेशन और डिजिटल फोटोग्राफी की पढ़ाई आइटीआइ में ऑनलाइन

नए सत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आइटीआइ) एवं पालीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राएं मल्टीमीडिया एनिमेशन से लेकर डिजिटल फोटोग्राफी की तकनीक ऑनलाइन सीख सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 03:01 AM (IST)
एनिमेशन और डिजिटल फोटोग्राफी की पढ़ाई आइटीआइ में ऑनलाइन
एनिमेशन और डिजिटल फोटोग्राफी की पढ़ाई आइटीआइ में ऑनलाइन

बरेली, अखिल सक्सेना : नए सत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आइटीआइ) एवं पालीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राएं मल्टीमीडिया एनिमेशन से लेकर डिजिटल फोटोग्राफी की तकनीक ऑनलाइन सीख सकेंगे। कोविड-19 की वजह से अभी परिसर में नए सत्र के छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। लेकिन उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए पहली बार कोर्स से जुड़े वीडियो तैयार कराए जा रहे हैं। अब तक बरेली मंडल से अलग-अलग कोर्सों के 171 वीडियो अपलोड भी हो चुके हैं, जिनकी स्क्रूटनी चल रही है। गुरुवार तक बेहतर कंटेट के आधार पर आठ वीडियो अप्रूव हुए। छात्र-छात्राओं को जल्द ही यह सुविधा ह्वह्मद्बह्यद्ग.ड्डद्मह्लह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर लॉग इन करने पर मिलनी शुरू होगी। प्रदेश भर में 4769 वीडियो अपलोड

आइटीआइ के अनुदेशक एवं कार्यदेशक अपने-अपने ट्रेड (कोर्स) से जुड़े वीडियो बना रहे हैं। जिसमें वे खुद प्रशिक्षुओं को समझाते नजर आएंगे। अब तक प्रदेश भर में 4769 वीडियो यू-राइज पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं। फाइनल होने पर इसे छात्रों के लिए बनाए गए यू-राइज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

------------

बरेली मंडल में आइटीआइ : 61

संस्थानों में कुल सीटों की संख्या : 15,000

यू-राइज पोर्टल पर पंजीकृत छात्र : 9249

नए प्रवेश लेने वाले छात्र होंगे पंजीकृत : 5500

नए सत्र की शुरुआत होगी : 23 नवंबर से

अब तक तैयार वीडियो : 171

बरेली मंडल इन ट्रेड की जांच रहा गुणवत्ता

लेदर गूड्स मेकर, सर्वेयर ट्रेड, मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड स्पेशल इफेक्ट, फिजिटल फोटोग्राफी, फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी, लिफ्ट एंड एक्सलेटर मैकेनिक, आटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिग टेक्सटाइल, डेंटल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल पेंटर, मार्केटिग एक्जीक्यूटिव। यहां की टीम ने तैयार किए ये वीडियो

इंजीनियिरिग ड्राइंग, प्लंबर, पेंटर जनरल, मोटर मकैनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, टर्नर, कटिग स्वईंग, फैशन टेक्नोलॉजी। वर्जन..

प्रशिक्षुओं में ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से सीखने की नई तकनीक विकसित होगी। इसके लिए बनाए गए वीडियो की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। वीडियो से पढ़ाई की सुविधा यू-राइज पोर्टल पर नए सत्र से शुरू करने की तैयारी है। राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक, आइटीआइ, बरेली मंडल वर्जन..

छात्रों को ई-प्लेटफार्म पर पढ़ाई से लेकर मॉकटेस्ट की सुविधा मिले, इसके लिए विभाग ने यू-राइज पोर्टल तैयार किया है। कोरोना संक्रमण काल में नए सत्र की कक्षाएं ऑनलाइन ही होनी हैं। इसलिए उनके कोर्स से जुड़े वीडियो जल्द पोर्टल पर अपलोड होंगे ताकि वह देख कर सीख सकें। वीरेंद्र सिंह, कार्यदेशक बरेली मंडल

chat bot
आपका साथी