मलेरिया को लेकर मंडल में अलर्ट

- पड़ोस के जिला बदायूं में फैली है बीमारी, मरीजों के आने का डर - एडी हेल्थ ने सीएमओ को भे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 07:00 PM (IST)
मलेरिया को लेकर मंडल में अलर्ट
मलेरिया को लेकर मंडल में अलर्ट

जागरण संवाददाता, बरेली : डेंगू, स्वाइन फ्लू के साथ ही मंडल में मलेरिया को लेकर भी अलर्ट कर दिया गया है। पड़ोसी जिला बदायूं से आने वाले हर मरीज पर खास नजर रखने को कहा गया है। इस बावत एडी ने सीएमओ को पत्र भेजा है। इतना ही नहीं प्राइवेट अस्पतालों से भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मंडल के बदायूं जिले में बीते कुछ समय से मलेरिया का प्रकोप चल रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव वहां के कस्बा जगत में है। अब तक कई लोगों को बुखार के साथ ही मलेरिया हो चुका है। इस बीमारी से वहां लोगों की मौत भी हो चुकी है। एडी दफ्तर की टीम के एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. दीपक ने वहां दौरा कर मच्छरों का घनत्व बड़ी मात्रा में पाया। वहां निरीक्षण के बाद टीम के सुझावों पर एडी हेल्थ डा. प्रमिला गौड़ ने मंडल के सभी जिलों में मलेरिया को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यहां मंडल का अस्पताल होने के कारण बदायूं से भी मरीज आते हैं। साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। एडी हेल्थ ने सभी सीएमओ से बदायूं के मरीजों पर खास नजर रखने के साथ ही अपने क्षेत्रों में मलेरिया को लेकर खास सावधानी बरतने को कहा है।

वर्जन -------

बदायूं में मलेरिया का प्रकोप चल रहा है। वैसे तो पूरे मंडल में अलर्ट है, लेकिन बदायूं में प्रकोप अधिक होने के कारण मंडल के अन्य जिलों में भी सतर्कता बरतने को कहा है।

-डा. प्रमिला गौड़, अपर निदेशक, परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण

chat bot
आपका साथी