Teacher murder case : पुलिस को चकमा देकर शिक्षक के ससुर ने किया कोर्ट में सरेंडर

शिक्षक अवधेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में शिक्षक की मां अन्नपूर्णा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू एवं पप्पू जाटव को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 02:49 PM (IST)
Teacher murder case : पुलिस को चकमा देकर शिक्षक के ससुर ने किया कोर्ट में सरेंडर
हत्याकांड में अब एक हत्यारोपित विनीता का पिता अनिल फरार है।

बरेली, जेएनएन। शिक्षक अवधेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में हत्यारोपितो के सरेंडर करने का क्रम जारी है। बुधवार को हत्या में शामिल सातवें हत्यारोपी और शिक्षक का ससुर अनिल गुप्ता ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ उसके साथी भोला गुप्ता ने भी सरेंडर कर दिया।जबकि पुलिस आरोपितों की पकड़ के लिए दबिश का दावा करती रही। हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 

बता दें कि शिक्षक अवधेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में शिक्षक की मां अन्नपूर्णा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू एवं पप्पू जाटव को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शिक्षक की हत्यारोपित पत्नी विनीता ने चार नवंबर को इज्जतनगर थाने में सरेंडर किया था जबकि नौ दिसंबर को शिक्षक का साला प्रदीप, साली ज्योति व हत्यारोपित पत्नी विनीता के प्रेमी अमित सिसोदिया उर्फ अंकित ने कोर्ट में सरेंडर किया था। फरार होने के चलते पुलिस ने साले प्रदीप, साली ज्योति, अमित सिसोदिया उर्फ अंकित, अनिल कुमार एवं भोला गुप्ता के खिलाफ  धारा 82 की कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसके बाद साला प्रदीप, साली ज्योति एवं अमित सिसोदिया उर्फ अंकित ने सरेंडर किया था। बुधवार को  अनिल गुप्ता और भोला गुप्ता ने भी सरेंडर कर दिया। हालांकि ज्यादातर आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है जबकि पुलिस यही कहती रही कि वह आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। वहीं जिस कंकाल को निकाला गया था। वह अवधेश का ही है। यह जानने के लिए पुलिस अब डीएनए टेस्ट करा रही है। इसके लिए अवधेश की मां अन्नपूर्णा का ब्लड सैंपल मंगलवार को लिया गया था। 

chat bot
आपका साथी