लूट करने वाला निकला 15 साल का किशोर, बोला- महंगे शौक पूरा करने को दिया था घटना को अंजाम

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परवाना नगर में तीन दिन पहले हुई लूट के मामले में रविवार को ही पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पीड़िता के पुत्र दानिश ने बताया था कि उनकी मां का पर्स लूट कर बाइक सवार भाग गया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:27 PM (IST)
लूट करने वाला निकला 15 साल का किशोर, बोला- महंगे शौक पूरा करने को दिया था घटना को अंजाम
लूट करने वाला निकला 15 साल का किशोर, बोला- महंगे शौक पूरा करने के लिए दिया था लूट को अंजाम

बरेली, जेएनएन। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परवाना नगर में तीन दिन पहले हुई लूट के मामले में रविवार को ही पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पीड़िता के पुत्र दानिश ने बताया था कि उनकी मां का पर्स लूट कर बाइक सवार युवक भाग गया था। उस पर्स में सोने की चैन व अन्य जेवरात, करीब बीस हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और पासबुक व एटीएम कार्ड था। इज्जतनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर से बाइक की शिनाख्त की। इसके बाद बाइक के जरिए वह लूट करने वाले तक पहुंच गई। महिला के साथ लूट करने वाला एक 15 वर्षीय किशोर था। जो महंगे शौक आदि पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने लगा था। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक बरामद कर ली है, जबकि सोने के जेवरात आदि अब तक नहीं मिले हैं। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि किशोर से पूछताछ कर पहले की गई वारदात के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी