सभी सोलह प्रत्याशियों के पर्चे सही

जागरण संवाददाता, बरेली : विधान परिषद खंड स्नातक उपचुनाव के लिए दाखिल सभी सोलह प्रत्याशियों के 24 पर्

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:30 PM (IST)
सभी सोलह प्रत्याशियों के पर्चे सही

जागरण संवाददाता, बरेली : विधान परिषद खंड स्नातक उपचुनाव के लिए दाखिल सभी सोलह प्रत्याशियों के 24 पर्चे सही पाए गए। 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या कम होने की संभावना है।

कमिश्नरी में मंगलवार को एमएलसी चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। पर्यवेक्षक मुकेश मेश्राम की मौजूदगी में देर शाम तक निर्वाचन कार्य में लगे अफसरों ने नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की। सभी सोलह प्रत्याशियों के 24 पर्चो को सही पाया गया। सहायक रिटर्निग अधिकारी व अपर आयुक्त प्रशासन प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि 13 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो गए थे। इसमें अंतिम दिन सोमवार को सबसे ज्यादा आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे, जिससे अंतिम दिन प्रत्याशियों की संख्या 16 हो गई। अपना दल के प्रत्याशी बृजनंदन प्रकाश अंतिम दिन तक पार्टी का सिंबल नहीं जमा कर पाए जिससे उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया। इससे दो ही राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी सपा की रेनू शर्मा और भाजपा के डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त चुनाव मैदान में हैं। शेष 14 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। 27 अक्टूबर तक इनकी वापसी की तिथि है जिसके बाद वाजिब प्रत्याशियों की संख्या सामने आएगी। एमएलसी सीट के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना के साथ ही रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

चुनाव मैदान में प्रत्याशी--

1-डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त (भाजपा)

2-रेनू मिश्रा (सपा)

3-हरि सिंह

4-पवन कुमार गुप्ता

5-ओमप्रकाश सिंह लोधी

6-डा.अनुराग कुमार सक्सेना

7-बृजनंदन प्रकाश

8-शोभा वाष्र्णेय

9-रंजना देवी

10-जयपाल सिंह

11-डॉ.नेम सिंह भारती

12-सुरेश चंद्र शर्मा

13-मुहम्मद अकील

14-मुस्तफा हुसैन

15-रेनू

16-मदनपाल गोस्वामी

chat bot
आपका साथी