बोर्ड परीक्षा में तैनात होंगे छह हजार कक्ष निरीक्षक

जागरण संवाददाता, बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार छह हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे। मा

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:58 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा में तैनात होंगे  छह हजार कक्ष निरीक्षक

जागरण संवाददाता, बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार छह हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारियों में लगा है। साथ ही सचल दल बनाने की भी व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं।

इस बार विभाग ने 133 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 95 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग के पास लगभग 3500 शिक्षक हैं। बाकी शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाएंगे। विभाग इसके लिए कागजी कार्रवाई कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह भी आदेश दिए हैं कि यदि बेसिक शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही करें तो उन पर कार्रवाई की जाए। पिछले सालों की तरह उन्हें न बख्शा जाए।

इसी तरह परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए छह सचल दलों का गठन किया जाएगा। इसमें डीआइओएस, बीएसए, डायट प्राचार्य, उप प्राचार्य समेत शिक्षक भी तैनात होंगे। जो हर दिन चेकिंग के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाएंगे। डीआइओएस मुन्ने अली ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां की जा रही है।

chat bot
आपका साथी