स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

- रामपुर निवासी महिला का एक निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज - गुरुवार को आई थी पॉजिटिव रिपोर्

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 08:49 PM (IST)
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

- रामपुर निवासी महिला का एक निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज

- गुरुवार को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट, शुक्रवार को हुई मौत

- स्वाइन फ्लू से अब तक बरेली में हो चुकी छह मरीजों की मौत

जागरण संवाददाता, बरेली : स्वाइन फ्लू के वायरस का कहर बढ़ रहा है। शुक्रवार को एक और महिला ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों को भी दवाएं दी हैं ताकि वायरस असर न कर पाए। साथ ही तीन माह के एक बच्चे में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

रामपुर के मिलक निवासी ऊषा (40) को तीन दिन पहले एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार को महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले तो उनका नमूना जांच को लिया गया था। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वाइन फ्लू वायरस के सामने महिला की जिंदगी ने घुटने टेक दिए और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों में खौफ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को भी टैमी फ्लू दवाएं दी हैं। एक निजी अस्पताल में भर्ती तीन माह के बच्चे में भी स्वाइन फ्लू मिला है। अब तक स्वाइन फ्लू से छह मौतें हो चुकी हैं, लेकिन विभाग चार ही स्वीकार रहा है। दो मौतों के कारण को संदिग्ध मान रहा है।

रामपुर निवासी महिला ऊषा को स्वाइन फ्लू था, उसकी मौत शुक्रवार को हुई है। एक बच्चे में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

-- डा. विजय यादव, सीएमओ

chat bot
आपका साथी