बिजेंद्र को महंगा पड़ा पिस्टल तानना, निरस्त होगा लाइसेंस

जागरण संवाददाता, बरेली : सपा नेता एवं बिथरी चैनपुर ब्लॉक से प्रमुख पद के दावेदार बिजेंद्र सिंह और मौ

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 12:59 AM (IST)
बिजेंद्र को महंगा पड़ा पिस्टल तानना, निरस्त होगा लाइसेंस

जागरण संवाददाता, बरेली : सपा नेता एवं बिथरी चैनपुर ब्लॉक से प्रमुख पद के दावेदार बिजेंद्र सिंह और मौजूदा ब्लाक प्रमुख बसपा नेता देवेंद्र सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। डीआइजी आरकेएस राठौर ने बताया कि बिजेंद्र सिंह का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा और गिरफ्तारी कराई जाएगी। खुलेआम गुंडागर्दी करने की किसी को छूट नहीं है। दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज मुकदमे में भी जांच के बाद कार्रवाई होगी।

बिजेंद्र का आपराधिक इतिहास

सपा नेता बिजेंद्र सिंह का भी आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ गैंगस्टर और जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। इस समय उन पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।

311/07- कोतवाली- बलवा, तोड़फोड़, मारपीट

4738/07 - कोतवाली - मारपीट, अपहरण, तोड़फोड़

2688/07- कोतवाली - धोखाधड़ी

2449/07 -कोतवाली - धोखाधड़ी

2450/07 - कोतवाली - धोखाधड़ी

617/08 - बिथरी - रंगदारी

427/10 - बिथरी - गुंडा एक्ट

151/08 - बिथरी - घर में घुसकर गाली गलौज

139/10- बारादरी - एनसीआर

आपराधिक इतिहास

बिजेंद्र का आपराधिक इतिहास मिलने के बाद पुलिस ने देवेंद्र सिंह के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक देवेंद्र सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

दोबारा हो सकते हैं जिला बदर

सूत्रों की मानें तो पुलिस बिजेंद्र को दोबारा भी जिला बदर करा सकती है क्योंकि एक बार वह पहले भी जिला बदर रह चुके हैं।

वर्जन

गुंडई करने की किसी भी व्यक्ति को इजाजत नहीं है। जिस व्यक्ति ने तहसील में खुलेआम पिस्टल लहराई है, उसकी गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है।

आरकेएस राठौर, डीआइजी

chat bot
आपका साथी