गरीब नवाज एक्सप्रेस से वेटिंग खत्म

जागरण संवाददाता, बरेली: गरीब नवाज एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों की टिकट वेटिंग खत्म हो गई। उन

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 12:59 AM (IST)
गरीब नवाज एक्सप्रेस से वेटिंग खत्म

जागरण संवाददाता, बरेली: गरीब नवाज एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों की टिकट वेटिंग खत्म हो गई। उन्हें कंफर्म टिकट मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने गरीब नवाज एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए एक-एक अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 19 के बजाय 20 कोच की हो गई है। बिहार के किशनगंज वाया लखनऊ, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली-अजमेर शरीफ के बीच 15716/15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस चलती है। इसमें 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 8.22 बजे बरेली जंक्शन पहुंचती है। इसी तरह अजमेर से 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार रात 1.22 बजे बरेली जंक्शन आती है। इसमें यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। इसलिए यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता। हमेशा वेटिंग की संख्या 100 से ऊपर रहती है। जिसके चलते वेटिंग यात्रियों को यात्रा रद करानी पड़ती है या फिर जनरल कोच में सफर करते हैं लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है। रेलवे ने अजमेर से किशनगंज जाने वाली 15716 गरीब नवाज और किशनगंज से 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाने का फैसला लिया है। यह अतिरिक्त कोच सोमवार से लग जाएगा। इससे ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो जाएगी। गरीब नवाज एक्सप्रेस में जनरल क्लास के तीन, एसी थर्ड का एक, एसी फ‌र्स्ट और सेकेंड का एक कोच लगता है। इसके अलावा दो लगेज कोच लगते हैं।

वर्जन

गरीब नवाज एक्सप्रेस में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा। इसके लिए एक्सप्रेस ट्रेन में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच बढ़ाया है। 19 कोच की ट्रेन 20 कोच की हो गई है।

आलोक कुमार सिंह

मुख्य टिकट निरीक्षक

पूर्वोत्तर रेल मुख्यालय, गोरखपुर

chat bot
आपका साथी