परीक्षा से डिबार होगा दर्शन सिंह कॉलेज

जागरण संवाददाता, बरेली : बुधवार को बहेड़ी के दर्शन सिंह कॉलेज में एक दर्जन छात्रों के पास बंपर नकल सा

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 01:02 AM (IST)
परीक्षा से डिबार होगा दर्शन सिंह कॉलेज

जागरण संवाददाता, बरेली : बुधवार को बहेड़ी के दर्शन सिंह कॉलेज में एक दर्जन छात्रों के पास बंपर नकल सामग्री पकड़े जाने के बाद विश्वविद्यालय ने केंद्र को डिबार करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कॉलेज की सम्बद्धता समाप्त करने को लेकर भी विचार किया जाएगा। वहीं केंद्र पर शेष परीक्षाएं सचल दल की निगरानी में कराई जाएंगी। कुलपति ने मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

बुधवार को दर्शन सिंह कॉलेज में परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के सचल दल ने छापा मारा। अलग-अलग परीक्षा कक्ष से 12 छात्र काफी नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। बाद में सचल दल ने ही वहंा परीक्षा कराई। तलाशी होने के बाद नकल सामग्री अंदर आने पर सचल दल ने सवाल भी खड़े किए। कहा कि किसी की मिलीभगत के बगैर इतनी नकल सामग्री कैसे लाई जा सकती है। वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में काफी मंथन चलता रहा है। मामले को लेकर कुलपति और कुलसचिव में लंबी वार्ता भी हुई। कुलपति ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी की है। विवि प्रशासन इतना स्पष्ट कर दिया है कि अगले साल कॉलेज को परीक्षा केंद्र से डिबार किया जाएगा। हालांकि बाकी परीक्षाओं के लिए पर्यवेक्षक तो तैनात तो नहीं किया जाएगा लेकिन बाकी परीक्षाओं में सचल दल की मौजूदगी जरूर रहेगी। वहीं कॉलेज की संबद्धता को समाप्त करने को लेकर भी विचार किया जा सकता है।

वर्जन

मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज को परीक्षा से डिबार किया जाएगा। बाकी की परीक्षाएं सचल दल की निगरानी में कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज की सम्बद्धता समाप्त करने पर भी विचार किया जाएगा।

-एके सिंह, कुलसचिव रुविवि

chat bot
आपका साथी