सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो की मौत

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 12:17 AM (IST)
सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो की मौत

बाराबंकी : सड़क दुघर्टनाओं में एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फतेहपुर कस्बा निवासी सरोज वर्मा जैदपुर में स्थित नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक थे। वर्तमान समय में कोतवाली नगर के मुनेश्वर विहार कॉलोनी में रह रहे सरोज रविवार रात वह अपने साथी शिक्षक सत्य प्रकाश के साथ फतेहपुर वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटते समय कुतलूपुर मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने में सरोज की बाइक अनियंत्रित हो गयी। इस हादसे में सरोज वर्मा की मौके पर मौत हो गयी। जबकि सत्य प्रकाश गंभीर रुप से घायल हो गया। निजी विद्यालय के अध्यापक सत्य प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरोज कुमार बोर्ड परीक्षा की कॉपी के मूल्याकंन का कार्य कर रहे थे। साथी की मौत की सूचना पर शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। शव विच्छेदन गृह में सोमवार को मूल्यांकन कार्य छोड़कर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक वापस मूल्यांकन के लिए गए इस दौरान काम ठप रहा। दूसरा हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर हुआ। जहां रसौली गांव निवासी 55 वर्षीय साइकिल सवार बाबू लाल को अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल बाबू लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या की उपस्थिति में शिक्षकों ने साथी की मौत पर श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी