स्‍कार्पियो सवार बदमाशों ने सब्‍जी मसाले से भरे ट्रक को लूटा

कानपुर से गोल्डी मसाला लेकर बस्ती जाते समय हुई वारदात। कार सवार अज्ञात बदमाशों पर लूट का मुकदमा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 08:41 PM (IST)
स्‍कार्पियो सवार बदमाशों ने सब्‍जी मसाले से भरे ट्रक को लूटा
स्‍कार्पियो सवार बदमाशों ने सब्‍जी मसाले से भरे ट्रक को लूटा

बाराबंकी, जेएनएन। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्कार्पियो वाहन पर सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। डीसीएम चालक को बंधक बनाकर उसके वाहन से तीन सौ गत्ते मसाला लूट लिया गया। यह वाहन कानपुर से सब्जी मसाला लेकर बस्ती जा रहा था। कानपुर से पहुंचे मसाला व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी आरोपित का सुराग नहीं लगा सकी है।

कानपुर जिले के जूही थाना क्षेत्र के मुहल्ला किदवई नगर के एम ब्लॉक के 133/232 निवासी सब्जी मसाला व्यापारी अनिल कुमार अवस्थी ने शुक्रवार की रात दो बजे बस्ती जिले के लिए दो डीसीएम मसाला रवाना किया था। एक डीसीएम को उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीताराम खेड़ा मजरे जैसई निवासी चालक कुलदीप यादव चला रहा था। देर रात सफदरगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित ग्राम गोड़ारी मोड़ के पास पीछे से आई स्कार्पियो ने ओवरटेक कर डीसीएम वाहन को रोक लिया। चालक कुलदीप को बंधक बनाकर स्कार्पियो कार में बिठा लिया और डीसीएम को दूसरी रोड पर ले जाकर उसमें से 301 गत्ता मसाला जबरन निकाल ले गए।

वारदात के बाद बदमाश चालक को छोड़कर भाग गए। सूचना पर कानपुर से सफदरगंज पहुंचे व्यापारी अनिल कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। एसओ सफदरगंज पीके ङ्क्षसह ने घटना स्थल का जायजा लिया और चालक के बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने एसपी डॉ. सतीश कुमार के आदेश पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

व्यापारी ने बताया कि लूटा गया माल करीब तीन लाख दस हजार रुपये का है। जबकि, एक दूसरा वाहन बाराबंकी में ही रुक गया था। एसपी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरा और कॉल डिटेल आदि खंगाला जा रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी