पदमार्च कर एसपी ने कराया सुरक्षा का अहसास

एसपी ने की शहर में फुट पेट्रोलिग कराया सुरक्षा का अहसास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:04 AM (IST)
पदमार्च कर एसपी ने कराया सुरक्षा का अहसास
पदमार्च कर एसपी ने कराया सुरक्षा का अहसास

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने मंगलवार शाम भारी पुलिस बल के साथ शहर में पदमार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। मुख्य शहर से होते हुए मिश्रित आबादी के बीच होते हुए हुई पेट्रोलिग के दौरान तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट के चल रहे कार चालकों को टोककर चेतावनी दी गई। उनके साथ पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

मंगलवार शाम करीब सात बजे शहर के धनोखर चौराहे पर एएसपी आरएस गौतम, सीओ एसके सिंह और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहित सभी चौकी इंचार्ज और भारी पुलिस बल एकत्र हुआ। वहां पहुंचे एसपी ने पूरे लाव लश्कर के साथ धनोखर से घंटाघर की ओर से पदमार्च शुरू किया। इसके बाद नाला, ईदगाह मैदान से होते हुए पीरबटावन के रास्ते छाया चौराहे तक पेट्रोलिग कराई। एसपी ने नगरवासियों को सुरक्षा का अहसास कराया और अराजकतत्वों को कार्रवाई का संदेश दिया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को टोका और हिदायत दी गई। मसौली : निरीक्षक आरपी रावत ने बताया कि एसएसआइ रणजीत सिंह ने हाईवे पर पैदल गश्त किया। इस दौरान दो एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिग की गई और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी