छह मई को पहले मतदान फिर करें जलपान

बाराबंकी सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील नवाबगंज में मतदाता जागरुकता कार्यशाला हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:23 AM (IST)
छह मई को पहले मतदान फिर करें जलपान
छह मई को पहले मतदान फिर करें जलपान

बाराबंकी : सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के महत मंगलवार को तहसील नवाबगंज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला हुई। कार्यशाला में 64 विद्यालयों व 29 कोचिग शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अधिकाधिक मतदान कराने का संकल्प लिया।

डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने शैक्षिक संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं के छात्र-छात्राओं की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का बड़ा त्योहार है। मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होता है। कुछ लोग अवकाश का आनंद लेने के चक्कर में वोट डालने नहीं जाते। अवकाश के साथ ही मतदान का आनंद भी लें। यह ऐसा अधिकार है जो सरकार बनाने, बिगाड़ने का बल रखता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने अभिभावकों से मतदान करने का संकल्प पत्र भी भरवाए। आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। छह मई को मतदान करने व कराने के लिए बूथों तक जाएं। साथ ही पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलवाया। तभी शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में उठाया गया कदम सार्थक होगा। डीएम की प्रेरणा पर सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सक्रिय सहभागिता का संकल्प भी लिया। इस मौके पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर व स्लोगन भी प्रदर्शित किए गए। संचालन यूथ आइकॉन प्रदीप सारंग ने किया। कार्यशाला में डीआईओएस राज कुमार, बीएसए बीपी सिंह, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. कौशलेंद्र सिंह, दिव्यांग यूथ आइकॉन कृत वर्मा ने भी विचार रखे। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडे, तहसीलदार जितेंद्र कटियार, नायब तहसीलदार एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी