फीस घोटाले का पकड़ा गया मास्टर माइंड

फीस घोटाले का पकड़ा गया मास्टर माइंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:44 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:06 AM (IST)
फीस घोटाले का पकड़ा गया मास्टर माइंड
फीस घोटाले का पकड़ा गया मास्टर माइंड

बाराबंकी : नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में हुए फीस घोटाले के मास्टर माइंड को पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि दूसरा आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर छात्रों की फीस घोटाले की जांच कराई थी। इसमें पुष्टि हो गई थी कि वरिष्ठ सहायक ने छात्रों की फीस बैंक में न जमाकर गबन कर ली थी। उस समय प्रधानाचार्य ने भी अपने दायित्वों का सही से निर्वहन नहीं किया।

राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात मास्टर माइंड वरिष्ठ सहायक पंकज श्रीवास्तव ने 2016-17 में छात्रों की फीस बैंक में न जमा करके गबन कर लिया गया है। इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर वर्तमान प्रधानाचार्य जयकरन यादव ने कराई थी। इसमें पता चला कि 2016-17 में चार लाख 30 हजार 482 रुपये फीस में से सिर्फ बैंक में दो लाख 73 हजार 354 रुपये जमा किए थे। 2017-18 में चार लाख 27 हजार 803 रुपये में से एक लाख 76 हजार 873 रुपये जमा किए थे। 2018-19 में भी वरिष्ठ सहायक पंकज श्रीवास्तव ने चार लाख 21 हजार 70 रुपये में से दो लाख 12 हजार 830 रुपये जमा किए। इसके अलावा अन्य मदों में भी गबन किया गया था। कुल मिलाकर छह लाख 90 हजार 66 रुपये का घोटाला किया गया था। जांच में पता चला था कि उस समय तत्कालीन प्रधानाचार्य साधना कुमार थे। प्रधानाचार्य जयकरन यादव ने घोटालेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। मुकदमा दर्ज होने के दो माह बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने पुलिस टीम बल के साथ नगर के सत्यप्रेमीनगर निवासी मास्टर माइंड आरोपित पंकज श्रीवास्तव को बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी