Lok Sabha Election 2024: बसपा ने लखनऊ जिला प्रभारी दोहरे को बाराबंकी सुरक्षि‍त सीट से बनाया प्रत्‍याशी

UP News बसपा के लखनऊ जिला प्रभारी शिव कुमार दोहरे (गौतम) को बाराबंकी सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। दोहरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन पत्र भी बसपा प्रत्याशी के रूप में खरीदा। दोहरे इटावा जिले के मूल निवासी हैं। करीब 30 साल से लखनऊ में रहते हैं। मौजूदा समय लखनऊ में कानपुर रोड आशियाना में आवास है।

By Prem Shankar Edited By: Vinay Saxena Publish:Wed, 01 May 2024 12:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2024 12:25 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बसपा ने लखनऊ जिला प्रभारी दोहरे को बाराबंकी सुरक्षि‍त सीट से बनाया प्रत्‍याशी
मायावती ने लखनऊ जिला प्रभारी शिव कुमार दोहरे को बाराबंकी सुरक्षित सीट से बनाया प्रत्याशी।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी का हाथी भी कांग्रेस के पंजे और भाजपा के कमल के साथ लोकसभा के चुनाव मैदान में उतर आया है। बसपा के लखनऊ जिला प्रभारी शिव कुमार दोहरे (गौतम) को बाराबंकी सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। दोहरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन पत्र भी बसपा प्रत्याशी के रूप में खरीदा।

दोहरे इटावा जिले के मूल निवासी हैं। करीब 30 साल से लखनऊ में रहते हैं। मौजूदा समय लखनऊ में कानपुर रोड आशियाना में आवास है। शिव कुमार दोहरे ने इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़े हैं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करते रहे हैं।

लखनऊ में बसपा जिला प्रभारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बाराबंकी से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार बुधवार या फिर गुरुवार को नामांकन करें। अभी जिले के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत चल रही है।

वहीं, बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत व पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने शिव कुमार दोहरे को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष जताया। केके रावत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक चुनाव की पूरी तैयारी कर चुके हैं। बसपा का हाथी चुनाव मैदान में आगे निकलेगा।

यह भी पढ़ें: UP News: पांचवें चरण के लिए अब तक 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, तीन मई आखि‍री डेट; 20 मई को मतदान

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में उलझी समाजवादी पार्टी, क‍िस बात का है इंतजार?

chat bot
आपका साथी