कोटेदार ने गबन कर लिया 100 क्विंटल राशन, मुकदमा पंजीकृत

बंकी के कोटेदार की जांच में पाया गया कि सौ क्विंटल राशन गबन कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:10 PM (IST)
कोटेदार ने गबन कर लिया 100 क्विंटल राशन, मुकदमा पंजीकृत
कोटेदार ने गबन कर लिया 100 क्विंटल राशन, मुकदमा पंजीकृत

बाराबंकी : बंकी के कोटेदार की जांच में पाया गया कि सौ क्विंटल राशन गबन कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर ने सात जून की दोपहर बंकी नगर पंचायत के उचित दर विक्रेता धर्मपाल गौतम की दुकान की जांच की थी। जांच में पता चला कि दुकान के स्टाक में 39 कट्टी भरी हुई और 45 किलो खुला हुआ चावल मिला। तीन कट्टी एवं छह किलो खुली चीनी रखी पाई गई। दुकान में गेहूं का स्टाक शून्य पाया गया। स्टाक शून्य होने के संबंध में विक्रेता कोई भी उत्तर नहीं दे सका। मौके पर विक्रेता स्टाक और बिक्री रजिस्टर नहीं प्रस्तुत कर सके। तत्पश्चात मौके पर आनलाइन परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि विक्रेता के स्टाक में सात जून तक लगभग 79 क्विंटल गेहूं और 40. 95 क्विंटल चावल स्टाक में होना चाहिए था, जिसमें से लगभग 19.95 क्विंटल चावल पाया गया। गेहूं स्टाक में उपलब्ध नहीं मिला। विक्रेता के स्टाक में 79.25 क्विंटल गेहूं तथा 21 क्विंटल चावल कम पाया गया। इसी प्रकार चीनी स्टाक का कुल 1.68 क्विंटल होना चाहिए था, कितु मौके पर 1.56 चीनी स्टाक में पाई गई। अर्थात 12 किलो चीनी कम पाई गई। उचित दर विक्रेता धर्मपाल गौतम पर राशन गबन की पुष्टि हुई। राशन की कालाबाजारी और दुरुपयोग किए जाने को लेकर पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर ने मुकदमा लिखाया है। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में कोटेदार पर गबन का मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं बरामद राशन कब्जे में लेकर निकटवर्ती उचित दर विक्रेता बुद्धेश्वरी जायसवाल को इस निर्देश के साथ सुपुर्द की गई की सामग्री अपने अभिरक्षा में अग्रेतर आदेश तक सुरक्षित रखे।

chat bot
आपका साथी