Barabanki News: नहाने गए पांच लोग सरयू नदी में डूबे, तीन बच्चों के शव बरामद; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Barabanki News सरयू नदी में नहा रहे चार किशोर शनिवार को डूबने लगे उनको बचाने गया युवक भी गहरे पानी में डूब गया। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम तीन शव बरामद करने के साथ दो की तलाश में लगी है। इस वक्त परिवार सदमे में हैं। शनिवार को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सरयू नदी में ये नहाने गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Swati Singh Publish:Sat, 06 Apr 2024 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2024 09:56 PM (IST)
Barabanki News: नहाने गए पांच लोग सरयू नदी में डूबे, तीन बच्चों के शव बरामद; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नहाने गए पांच लोग सरयू नदी में डूबे, तीन बच्चों के शव बरामद

जागरण संवाददाता, बाराबंकी। सरयू नदी में नहा रहे चार किशोर शनिवार को डूबने लगे, उनको बचाने गया युवक भी गहरे पानी में डूब गया। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम तीन शव बरामद करने के साथ दो की तलाश में लगी है। इस वक्त परिवार सदमे में हैं।

टिकैतनगर के मोहम्मद शकील के पुत्र अहमद रजा व हमजा के साथ महमूद आलम के पुत्र साफेद व आयान सहित दो अन्य शनिवार को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सरयू नदी में नहाने गए थे। अहमद रजा, हमजा, साफेद व आयान नदी में नहाने लगे, जबकि दो किशोर किनारे बैठे रहे। चारों गहरे पानी में डूबने लगे तो किनारे बैठे साथियों ने शोर मचाया।

तीन बच्चों के शव बरामद

युवक नूर आलम किशोरों को बचाने ने नदी में उतरे तो वह भी डूब गए। पुलिस ने ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से जाल लगवाकर व नाव से तलाश शुरू की। पहले सगे भाई अहमद रजा व हमजा के शव मिले और थोड़ी देर बाद साफेद का भी शव बरामद हो गया।

दो बच्चों की हो रही तलाश

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नदी में नहाते समय दो सगे भाई सहित तीन की मौत हो चुकी है, लापता अन्य दो की तलाश चल रही है। फिलहाल परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें: Varanasi News: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी बस, पीछे से निकल रहा था धुआं; सिपाहियों ने देखा तो...

chat bot
आपका साथी