ध्वस्त कराया गया सरकारी भूमि पर बना गैराज

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज की ग्राम सभा शाहपुर की बंजर जमीन पर संचालित एक कार कंपनी का गैराज गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:12 AM (IST)
ध्वस्त कराया गया सरकारी भूमि पर बना गैराज
ध्वस्त कराया गया सरकारी भूमि पर बना गैराज

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज की ग्राम सभा शाहपुर की बंजर जमीन पर संचालित एक कार कंपनी का गैराज गुरुवार को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। कानूनगो अमरेश मिश्र व लेखपाल अजय ¨सह जब पहुंचे तो कंपनी की ओर से बाउंड्रीवाल तोड़ने का विरोध नहीं किया गया। एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि बाउंड्रीवॉल तोड़ दी गई है। प्रथम ²ष्टया यह पता चला है कि रियाज नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन को अपनी जमीन बताकर कार कंपनी को किराए पर दिया था पर कंपनी की ओर से अभी सह जवाब नहीं मिला है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वसूला जा सकता हैं लाखों रुपये किराया : जिस कार कंपनी का गैराज ग्राम पंचायत की जमीन पर संचालित था उससे कब्जेदारी की अवधि का किराया वसूला जा सकता है। यदि कंपनी ने रियाज को जायज तरीके से किराया दिया है तो रियाज पर जालसाजी का मुकदमा भी कर सकती है। कंपनी रियाज से किराएदारी का कोई तथ्य नहीं प्रस्तुत करती है तो प्रशासन कंपनी से सीधे किराया वसूल सकता है।

chat bot
आपका साथी