नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया ट्रैक्टर और मोबाइल

बदमाशों ने दो युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर मोबाइल और नकदी लूट ली। बेहोशी हालत में युवकों को हैदरगढ़ के पोखरा चीनी मिल के बगल लाही माइनर पर छोड़कर भाग गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:20 PM (IST)
नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया ट्रैक्टर और मोबाइल
नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया ट्रैक्टर और मोबाइल

बाराबंकी: बदमाशों ने दो युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर, मोबाइल और नकदी लूट ली। बेहोशी हालत में युवकों को हैदरगढ़ के पोखरा चीनी मिल के बगल लाही माइनर पर छोड़कर भाग गए। गंभीर अवस्था में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस तफ्तीश में लगी है।

कोठी थाना के पूरे बाबा का पुरवा के ताज मोहम्मद के पास ट्रैक्टर था, जो किराए पर चलाते थे। गुरुवार को कुछ लोग आए और हैदरगढ़ में खड़ी एक मशीन को बाराबंकी ले जाने की बात की। इस पर ताज मोहम्मद ने ग्राम कोटा मजरे आदमपुर भटपुरा के चालक अंकित कुमार रावत को बुलाया और हैदरगढ़ के लिए निकल गए। इस दौरान दोनों को बदमाशों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर बदमाशों ने एक ट्रैक्टर व छह हजार की नकदी व दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद दोनों युवकों को पोखरा चीनी मिल के पास लाही माइनर पर बेहोशी अवस्था में छोड़कर भाग गए। पीड़ित के परिवारजन देर रात इंतजार करते रहे, लेकिन युवक नहीं आए। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों व रिश्तेदारों के सहयोग तलाश करना शुरू किया। तब जाकर हैदरगढ़ थाना के पोखरा चीनी मिल के पास बेहोशी अवस्था में अलग-अलग नहर की पटरी पर पड़े मिले। बेहोशी अवस्था में दोनों युवकों को कोठी थाना ले गए, जहां पर थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार को घटना की तहरीर दी। इस पर उन्होंने घटना हैदरगढ़ की होने की बात कहकर हैदरगढ़ पुलिस के पास भेज दिया। सीओ हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद हैदरगढ़ पुलिस ने युवकों को इलाज के लिए सीएससी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी