जांचे गए केजीबी की शिक्षिकाओं के योग्यता प्रमाण पत्र

बाराबंकी शाम तक न पहुंच पाने केकारण तीन शिक्षिकाओं के प्रमाणपत्र नहीं जांचे जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 12:40 AM (IST)
जांचे गए केजीबी की शिक्षिकाओं के योग्यता प्रमाण पत्र
जांचे गए केजीबी की शिक्षिकाओं के योग्यता प्रमाण पत्र

बाराबंकी : फर्जी शिक्षक अनामिका को लेकर जिले में जांच शुरू हो गई है। पहले ही दिन सिद्धौर, हैदरगढ, त्रिवेदीगंज, बनीकोडर और पूरेडलई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के योग्यता प्रमाणपत्रों की जांचें हुईं। तीन शिक्षिकाओं के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो पाई, क्योंकि यह शिक्षिकाएं दूसरे जिले में थीं, शाम तक पहुंच नहीं पाई।

जिले में 15 कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित हैं। अब यहां के सभी कर्मचारी व शिक्षकों के शैक्षिक मूल पत्रों की जांच 15 जून से शुरू कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि कि बंकी के बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जांच हुई। जिसमें पहले दिन सोमवार को सिद्धौर, हैदरगढ, त्रिवेदीगंज, बनीकोडर और पूरेडलई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात 75 शिक्षक व शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच हुई। इसमें से तीन शिक्षक शाम तक नहीं पहुंच पाए। जांच के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे। 16 जून को सिरौलीगौसपुर, दरियाबाद, रामनगर, निदूरा और फतेहपुर तथा 17 जून को सूरतगंज, बंकी, देवा, हरख व मसौली कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच होनी है।

इन प्रमाणपत्रों की हुई जांच : शिक्षक हाईस्कूल प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाणपत्र, स्नातक अंकपत्र व प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, बीए, टीईटी उत्तीर्ण अंकपत्र व प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और दो फोटो के साथ तस्दीक की गई।

chat bot
आपका साथी