प्रस्तावित निर्माण कार्य का निदेशक ने देखा हाल

प्रस्तावित निर्माण कार्य का निदेशक ने देखा हाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:04 AM (IST)
प्रस्तावित निर्माण कार्य का निदेशक ने देखा हाल
प्रस्तावित निर्माण कार्य का निदेशक ने देखा हाल

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज (अयोध्या) के निदेशक प्रसार एपी राव ने टीम के साथ शुक्रवार को हैदरगढ़ आकर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर करोड़ो की लागत से कराए जा रहे प्रस्तावित निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने पूरे कृषि परिक्षेत्र का भ्रमण करके नवनिर्मित बाउंड्रीवाल, मत्स्य पालन तालाब, नहर पुलिया का चौड़ीकरण, कृषि प्रक्षेत्र पर तैयार की गई गेहूं की नई प्रजाति देखी। प्लेट पर प्रजाति का नाम व उत्पादन का उल्लेख न होने पर सुधार करने का निर्देश दिया है। त्वरित गति से गुणवत्ता परक निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश केवीके प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह को दिया। टीम में कठौरा केवीके प्रभारी डॉ. आनंद सेन, डॉ. ओपी सिंह साथ रहे। केंद्र के वैज्ञानिकों में अश्वनी कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह के अलावा निरीक्षण के समय प्रगतिशील कृषक मंशाराम यादव, नवनीत वर्मा, कौशल सिंह, राकेश सिंह, लल्लू सिंह, तनवीर सिंह, संदीप सिंह, जगदीश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी