खोद डाली श्मशान की जमीन, जांच के आदेश

-प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण पहुंचे थाने चित्र संवादसूत्र, सतरिख, (बाराबंकी) : थाना क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 09:52 PM (IST)
खोद डाली श्मशान की जमीन, जांच के आदेश
खोद डाली श्मशान की जमीन, जांच के आदेश

-प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण पहुंचे थाने चित्र

संवादसूत्र, सतरिख, (बाराबंकी) : थाना क्षेत्र के करौंदीकला गांव में दबंगों ने श्मशान की जमीन को खोद डाला। प्रधान के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीण एसडीएम सदर के यहां पहुंचे। जिस पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

करौंदीकला निवासी रामसनेही, दिनेश कुमार, रामभवन, संतोष कुमार, राममगन आदि का आरोप है कि गांव में एक स्थान पर जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। उसपर कुछ लोगों ने मिट्टी खनन करा डाला। विरोध किया गया तो धमकियां दी गई। एसडीएम से की गई शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एसडीएम ने कोतवाल सतरिख को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर मिट्टी खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया है। कहा लेखपाल के इशारे पर दबंगों ने रातो-रात श्मशान की जमीन खुदवा डाली है। जिस स्थान पर मिट्टी का खनन किया गया है वहां पूर्व में कई लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। निरीक्षक अवनीश कुमार ¨सह का कहना है कि प्रधान के साथ कुछ ग्रामीण उनके पास आए थे। मामला राजस्व विभाग का था इसलिए वह एसडीएम के पास गए हैं। अधिकारियों का जो आदेश होगा उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी