ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत पर शव रखकर प्रदर्शन

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा मौत पर शव रखकर प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:06 AM (IST)
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत पर शव रखकर प्रदर्शन
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत पर शव रखकर प्रदर्शन

बाराबंकी : साइकिल सवार एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौत से आक्रोशित परिवारजन ने रोड जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मान मनौव्वल के काफी प्रयास के बाद भी जब भीड़ नहीं मानी तो भीड़ को लाठियां पटक कर खदेड़ना पड़ा। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।

कोठी थाना क्षेत्र के ग्रामा सराय हिजरा निवासी रामपाल (50) शनिवार को साइकिल से भानमऊ चौराहे पर स्थिति बाजार से सामान खरीदने गए थे तभी बाराबंकी की ओर से गन्ना लादकर आ रहा ट्रक हैदरगढ़ मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट उसे रौंदते हुए निकल गया। गंभीर रूप से घायल रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिवारजन ट्रक चालक और मालिक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ एसके राय और एसओ कोठी संतोष कुमार सिंह से अपनी पूरी करने के बाद शव हटाने पर अड़े थे। करीब दो घंटे के प्रयास पर भी पुलिस परिवारजन को नहीं मना सकी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजा। इस दौरान दोनों तरफ लंबी जाम लगने से सैकड़ो वाहन खड़े हो गए। आखिरकार पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा इसके बाद जाम समाप्त हो सका और शव को पीएम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हो सकी। एसओ ने बताया कि परिवारजन की मांग के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी