Barabanki News: बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद, कैशलेस इलाज व समयबद्ध वेतनमान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

जूनियर इंजीनियर संगठन संविदा इकाई मंडल अध्यक्ष सुनील मौर्या ने कहा कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को 19 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति व समयबद्ध वेतनमान दिया जाए। सभी बिजली कर्मियों सेवानिवृत्त कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिले।

By Vikas ShuklaEdited By: Publish:Wed, 30 Nov 2022 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2022 04:15 AM (IST)
Barabanki News: बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद, कैशलेस इलाज व समयबद्ध वेतनमान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

बाराबंकी, जागरण संवाददाता। कैशलेस इलाज, समयबद्ध वेतनमान समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारी लामबंद हुए। घोसियाना स्थित डिवीजन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से आयोजित प्रदर्शन में जिले के अवर व सहायक अभियंता भी शामिल हुए। शाम को मशाल जुलूस भी नगर में निकाला गया।

जूनियर इंजीनियर संगठन संविदा इकाई मंडल अध्यक्ष सुनील मौर्या ने कहा कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को 19 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति व समयबद्ध वेतनमान दिया जाए। सभी बिजली कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिले। संविदा अध्यक्ष मो. रईस अहमद ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए ट्रांसफार्मर वर्कशाप के निजीकरण के आदेश वापस लिए जाएं। 

केके सिंह ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद ऊर्जा निगमों की सेवा में आए समस्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए। संगठन उपाध्यक्ष राम बालक वर्मा ने कई वर्षों से लंबित बोनस के भुगतान की मांग की। तेलगांना, पंजाब, दिल्ली व उड़ीसा सरकार के आदेश की भांति यहां के ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। 

इसके अलावा सभी श्रेणी के बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं की वेतन विसंगतियां दूर किया जाएं। प्रदर्शन में अधिशाषी अभियंता अंशुमान यादव, उपखंड अधिकारी अमितेश्वर गोस्वामी, संतोष कुमार, चंद्रशेखर, सौमित्र भट्टाचार्य, तौफीक अहमद, सरोज कुमार, रमाशंकर, दिनेश प्रजापति, विनोद गिरी, एसडी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

नगर में निकला मशाल जुलूस

घोसियाना से कर्मचारियों व अधिकारियों ने शाम को मशाल जुलूस निकाला। जुलूस छाया, बेगमगंज, पटेल तिराहा, बस स्टेशन, कंपनी बाग होते हुए वापस घोसियाना स्थित डिवीजन कार्यालय पहुंचा। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी