धोखाधड़ी कर निकाल ली गई आवास की धनराशि

ढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्गढ्डड्डठ्ठद्म द्घह्मड्डह्वस्त्र द्धश्रह्वह्यद्ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 11:37 PM (IST)
धोखाधड़ी कर निकाल ली गई आवास की धनराशि
धोखाधड़ी कर निकाल ली गई आवास की धनराशि

बाराबंकी : लाभार्थी के बैंक एकाउंट से धोखाधड़ी कर दो किश्तों में आई धनराशि को निकाल ली गई। मामले की शिकायत महिला लाभार्थी ने एसडीएम व सीडीओ से की है।

सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के जोगामऊ मजरे मधवाजलालपुर निवासी शीला देवा पत्नी कैलाश वर्मा ने सीडीओ व रामनगर एसडीएम को दिए गए पत्र में बताया है कि तीन माह पहले उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उसे पीएम आवास का लाभ मिला था। इसकी पहली किस्त 41 हजार और दूसरी किस्त 49 हजार रुपये की धनराशि उसके बैंक खाते में आई। आरोप है कि ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति ने पासबुक ले जाकर दोनों किश्तों की धनराशि धोखाधड़ी कर खाते से निकाल ली है। लाभार्थी और उसके पति के विरोध करने पर टेढ़ी-मेढ़ी दीवारों का निर्माण कराने के बाद जबरन छत डलवा दी। ठेके पर बनाया गया आवास अभी से जर्जर होने लगा है।

chat bot
आपका साथी