200 चालकों का कराया नेत्र परीक्षण, किया जागरूक

ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य ड्ड2ड्डद्बह्मद्ग स्त्रह्मद्ब1द्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:04 AM (IST)
200 चालकों का कराया नेत्र परीक्षण, किया जागरूक
200 चालकों का कराया नेत्र परीक्षण, किया जागरूक

बाराबंकी : यात्री वाहन चलाने वाले करीब 200 चालकों का परिवहन विभाग ने नेत्र परीक्षण कराया। यातायात सप्ताह के तहत एआरटीओ कार्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यालय में आयोजित कार्यशाला और नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम, पीटीओ उमाशंकर सिंह, संभागीय निरीक्षक राकेश वर्मा, सहित सीएमओ कार्यालय से आए डॉक्टरों का पैनल मौजूद था। अधिकारियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और नियमों के मानने और न मानने के लाभ व हानि से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी