आयुष्मान के लाभार्थियों को सौंपा पीएम का पत्र

बाराबांकी : आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई चिट्ठी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST)
आयुष्मान के लाभार्थियों को सौंपा पीएम का पत्र
आयुष्मान के लाभार्थियों को सौंपा पीएम का पत्र

बाराबांकी : आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई चिट्ठी रविवार को सांसद प्रियंका ¨सह रावत ने ब्लॉक सभागार में वितरित की। ब्लॉक क्षेत्र में 17 हजार लोग इस योजना के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री के पत्र में परिवार के मुखिया व सदस्यों का नाम, बारकोड, हेल्पलाइन नंबर भी लिखा है। बार कोड के जरिए गोल्डन कार्ड संबंधित अस्पताल में जनरेट होगा। पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना व जनधन योजना के बारे में भी लिखा है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डधारी परिवार के सदस्य पांच लाख रुपये तक का इलाज आसानी से करा सकेंगे।

ब्लॉक प्रमुख विजय शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा, सीएचसी घुंघटेर प्रभारी आरपी वर्मा, जयपाल यादव, अजय ¨सह, चंद्रशेखर पांडे, शिवशंकर ¨सह, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी