बाराबंकी में फूटा कोरोना बम, 95 और पॉजिटिव

कोरोना वायरस पर नियंत्रण की बातों के बीच अनियंत्रित होने जैसी रिपोर्ट आई है। पिछले एक सप्ताह के अंदर महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु सहित अन्य महानगरों से आए लोगों में कोरोना संक्रमण निकल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:02 AM (IST)
बाराबंकी में फूटा कोरोना बम, 95 और पॉजिटिव
बाराबंकी में फूटा कोरोना बम, 95 और पॉजिटिव

बाराबंकी : कोरोना वायरस पर नियंत्रण की बातों के बीच अनियंत्रित होने जैसी रिपोर्ट आई है। पिछले एक सप्ताह के अंदर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु सहित अन्य महानगरों से आए लोग में कोरोना संक्रमित निकल रहा है। 15 व 16 मई को 245 लोगों के नमूनों में से 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 142 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि इसमें 46 लोग ऐसे हैं जोकि पूर्व में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आए थे।

यह सभी पहले से शेल्टर होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे। शेष 49 गैर प्रांत या जनपदों से आए हुए लोग हैं। इन सभी को हिद हॉस्पिटल को शिफ्ट कराया जा रहा है। 17, 18 व 19 मई को भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी अपेक्षित है। आठ लोगों के नमूने तकनीकी त्रुटि के कारण दोबारा भेजे गए हैं। बुधवार को 117 नमूने और भेजे गए हैं।

27 लोगों का इलाज पहले से चल रहा है। इस तरह जिले में अब सक्रिय कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 122 हो गई है। वहीं एक महिला सहित दो लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैनिटाइज एवं संबंधित लोगों को क्वारंटाइन एवं इलाज की व्यवस्था में जुट गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

15 मई को बाहर से आए 119 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 50 पॉजिटिव आए। वहीं 16 मई को 123 नमूने भेजे गए थे, जिसमें से 42 पॉजिटिव आए हैं। इस तरह बनीकोडर सीएचसी क्षेत्र के 11, नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सात, सिरौलीगौसपुर में एक, देवा में सात, फतेहपुर में 11, हैदरगढ़ में चार, हरख में पांच, जाटा बरौली में सात, रामनगर में 16, सिद्धौर में 15, सूरतगंज में सात व त्रिवेदीगंज सीएचसी क्षेत्र का एक व्यक्ति शामिल है।

chat bot
आपका साथी