39 ने छोड़ी बीबीए, बीसीए परीक्षा

बाराबंकी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बीबीए बीसीए परीक्षा शनिवार को दो पॉलियों में संचालित हुई। कुल 595 परीक्षार्थियों में से 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:20 AM (IST)
39 ने छोड़ी बीबीए, बीसीए परीक्षा
39 ने छोड़ी बीबीए, बीसीए परीक्षा

बाराबंकी: जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बीबीए, बीसीए परीक्षा शनिवार को दो पॉलियों में संचालित हुई। कुल 595 परीक्षार्थियों में से 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. रामशंकर यादव ने बताया कि प्रथम पॉली सुबह आठ बजे से 11 बजे के मध्य बीबीए सेकेंड सेमेस्टर में 218 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 191 ने परीक्षा दी। जबकि 27 अनुपस्थित रहे। बीबीए छठे सेमेस्टर में 79 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। बीसीए सेकेंड सेमेस्टर में 116 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 107 ने परीक्षा दी। जबकि नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक बीबीए चौथे सेमेस्टर में 114 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 112 ने परीक्षा दी। वहीं दो अनुपस्थित रहे। इसके अलावा बीसीए चौथे सेमेस्टर में 68 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी