16 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड परीक्षा

- चार परीक्षाकेंद्रों पर हुई परीक्षा संवादसूत्र बाराबंकी जिले के चार परीक्षाकेंद्रों पर शुक्रवार को डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 2226 पंजीकृत परीक्षार्थी थे। जिसमें से 2210 ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि शहर के रामसेवक यादव इंटर कॉलेज बड़ेल में 636 पंजीकृत परीक्षार्थी में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आनंद विहार कॉलेज में 545 परीक्षार्थी में से सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पायनियर इंटर कॉलेज में 59

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 12:07 AM (IST)
16 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड परीक्षा
16 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड परीक्षा

बाराबंकी: जिले के चार परीक्षाकेंद्रों पर शुक्रवार को डीएलएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 2226 पंजीकृत परीक्षार्थी थे। जिसमें से 2210 ने परीक्षा दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि शहर के रामसेवक यादव इंटर कॉलेज बड़ेल में 636 पंजीकृत परीक्षार्थी में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आनंद विहार कॉलेज में 545 परीक्षार्थी में से सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पायनियर इंटर कॉलेज में 598 में से तीन व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 447 परीक्षार्थी में से तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

chat bot
आपका साथी