अब एक ही साइज के बोर्ड दुकानों पर दिखेंगे

बाराबंकी : जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में मंगलवार को विभिन्न व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:55 PM (IST)
अब एक ही साइज के बोर्ड दुकानों पर दिखेंगे
अब एक ही साइज के बोर्ड दुकानों पर दिखेंगे

बाराबंकी : जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में मंगलवार को विभिन्न व्यापारी संगठनों की बैठक हुई। जिसमें बाराबंकी शहर के प्रमुख मार्गो, बाजारों, पार्को एवं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

बैठक में तय हुआ कि व्यापारियों की दुकानों के आगे 13 फीट की ऊंचाई पर ढाई फिट की चौड़ाई में टीन शेड लगाया जा सकता है, किंतु यह शेड पिलर या रॉड पर न टिकाकर कैंची को आधार बनाते हुए किया जाएगा। यह भी तय हुआ कि सड़क के दोनो किनारे बनी नालियों सफाई के दृष्टिगत टीन शेड का निर्माण नाली की बाहरी सीमा तक ही रहेगा। व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में यह सहमति भी बनी कि एक ही साइज, ऊंचाई और कलर के टीन शेड दुकानों पर लगाए जाएं, जिससे बाजार का लुक अच्छा दिखाई पड़ेगा। एक ही साइज के बोर्ड भी दुकानों में लगाए जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ¨सह, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ¨सह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसके ¨सह, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी, विनोद गाबा, संतोष जायसवाल, प्रभात वर्मा, रोहिताश्व दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी