18 मुस्लिम बंदियों ने शुरू किया नवरात्र व्रत

बाराबंकी : जिला कारागार चैत्र नवरात्र में ¨हदू मुस्लिम एकता की मिसाल बन गया हैं। 400 ¨हदू बंदियों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 12:25 AM (IST)
18 मुस्लिम बंदियों ने शुरू किया नवरात्र व्रत
18 मुस्लिम बंदियों ने शुरू किया नवरात्र व्रत

बाराबंकी : जिला कारागार चैत्र नवरात्र में ¨हदू मुस्लिम एकता की मिसाल बन गया हैं। 400 ¨हदू बंदियों के साथ 18 मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्र व्रत रखना शुरू कर दिया है। कारागार प्रशासन भी व्रत रखने वाले बंदियों का फलाहार उपलब्ध करा रहा हैं।

मंगलवार से जिला कारागार में 418 बंदियों ने व्रत रखना शुरू किया हैं। इनमे 43 महिला बंदियों के अलावा 17 किशोर बंदियों ने नवरात्र व्रत रखना शुरू किया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि ¨हदू बंदियों के साथ 18 मुस्लिम बंदियों ने नवरात्र व्रत रखना शुरू किया है। जेल प्रशासन ने व्रत रखने वाले बंदियों को फलों में केला, संतरा, उबला दूध व चीनी का इंतजाम किया है। व्रत रखने वाले बंदियों को समय पर फलाहारी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मुस्लिम व्रतधारी बंदियों में उत्साह : व्रत रखने वाले मुस्लिम बंदियों में उत्साह है। इमरान पुत्र जहीर, रिजवान पत्र बशीर, निजाम पुत्र टिल्लू, सरताज पुत्र कुर्बान, इमरान पुत्र इसरार, रिजवान पुत्र साजिद, आमिन पुत्र वारिस, सईद पुत्र ननकू, हारून पुत्र कलीम, मुनीर पुत्र गोगे, मुईन पुत्र मतीन, अब्दुल पुत्र वहाब, जुबेर पुत्र यासीन, फजल पुत्र हसन, अरमान पुत्र रहमत अली, वसीम पुत्र अली अहमद, गोदी पुत्र खालिद, सद्दन पुत्र अब्दुल रसीद ने नवरात्र पर व्रत रखना शुरू किया हैं। व्रत रखने वाले मुस्लिम बंदी बकायदा ¨हदू बंदियों के साथ व्रत रखकर पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।

बोले अधिकारी

18 मुस्लिम बंदियों ने व्रत रखना शुरू किया है। मंगलवार से बंदियों ने व्रत रखना शुरू किया है। सभी व्रत रखने वाले बंदियों का खासा ख्याल रखा जा रहा हैं। फलाहारी में दूध, चीनी के अलावा मौसमी फल दिया जा रहा हैं।

आलोक ¨सह

जेल अधीक्षक, जिला कारागार

chat bot
आपका साथी